लकड़ी माफियाओं ने रात्रि के अंधेरे में काट दिये कीमती पेड़

सूचना पर पहुंचे वन अधिकारियों ने रुकवाया पेड़ों का कटान
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र में लकड़ी माफिया काफी सक्रिय हैं। रात के अंधेरे में प्रतिबंधित हरे वृक्ष काटकर हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं।
सरकार वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा देकर जगह-जगह हरे भरे फलदार वृक्षों को लगवाने का कार्य कर रही। अफसोस लकड़ी के अवैध कारोबार से जुड़े माफिया देर सबेर प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर हरे भरे वृक्षों पर आरे चलवा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है लकड़ी माफिया कर्मचारियों की बदौलत रात के अंधेरे में हरे भरे वृक्षों को उजाड़ रहे हैं। वहीं ट्रैक्टर ट्राली के सहारे उन्हें ठिकाने भी लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर जहरत के निकट देखने को मिला। यहां एक लकड़ी माफिया द्वारा रात्रि के अंधेरे में कदम के वृक्षों को कटवाया गया। जिसे वह ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ठिकाने लगाने जा रहा था, तभी किसी ने सूचना वन अधिकारियों को दे दी। सूचना के बाद वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और अवैध कटान को रुकवा दिया और लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।

(विश्वप्रकाश चतुर्वेदी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *