*नगदी व गृहस्थी का सामान जला, पुत्र भी झुलसा
*लेखपाल व पूर्व चेयरमैन ने पहुंचकर लिया जायजा, दिया आश्वासन
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सिंचाई के दौरान पंपसेट के साइलेंसर से निकली चिंगारी ने साधु की झोपड़ीनुमा मकान जलाकर राख कर दिया। आग बुझाने में साधु का पुत्र झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता ने पहुंचकर साधु को मदद करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया निवासी साधू अहिबरन सिंह पुत्र रसाल सिंह झोपड़ीनुमा मकान में रहकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। साधु के पुत्र रामदत्त ने बटाई पर खेत किया है। जिसकी सिंचाई डीजल पंप से की जा रही थी। उसी इंजन के साइलेंसर से निकली चिंगारी झोपड़ी पर जा गिरी और देखते ही देखते झोपड़ी धूं-धंूकर जल उठी। आग बुझाने के चक्कर में साधु का पुत्र झुलस गया। घटना में 50 हजार से अधिक की नगदी व घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, तहसील के अधिकारी, लेखपाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और साधु को ढांढस बंधाया।