अन्य शहरों की तर्ज पर लालगेट पर लगी सिग्नल
रेड सिग्नल के बावजूद फर्राटे भरते रहे वाहन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अब शहर फर्रुखाबाद में भी ट्राफिक सिग्नल लग गया है। गुरुवार को प्रथम दिन ट्राफिक सिग्नल शुरु हुआ तो कुछ लोगों ने पालन करना चाहां, लेकिन कुछ लोगों ने सिग्नल लाइट का प्रयोग न करते हुए रेड लाइट में आवागमन जारी रखा। ऐसे में टै्रफिक व्यवस्था की खुलेआम धज्जिया उड़ाना यहां के लोगों की आदत बन गयी है। जबकि रेड लाइट का पालन कराने के लिए व्यायापक प्रचार के साथ आसपास का फुटपाथ भी खाली भी होना चाहिए, जिससे चारों ओर से आने वाले वाहनों की लम्बी कतारे न लगें। शहर में कभी फुटपाथ खाली हुआ ही नहीं। कई बार अभियान चला, चालान काटे गये। उसके बाद भी दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहा है। जब तक लालगेट तिराहे पर चारों ओर फुटपाथ खाली नहीं होगा, तब तक जाम की स्थिति बनी रहेगी। ऐसा नजारा गुरुवार दोपहर को देखने को मिला। रेड लाइट जलने के बाद भी लोग धड़ल्ले से अपने वाहन ले जा रहे थे। अब देखना है कि पहले दिन की दशा और आगे की स्थिति क्या निर्भर करती है। ऐसे में टै्रफिक नियमों का पालन कराना और सिग्नल लाइट के नियमों को जानना बहुत जरुरी है। जब चालान कटना शुरु हो जायेगें, तब यहां के लोग जागेगें। अन्य शहरों की तर्ज पर जनपद में भी सिग्नल लाइट लगायी गई है। जिससे जाम की स्थिति से निजात मिलने की संभावना है।