मेरापुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव खलवारा निवासी अरविंद कुमार उर्फ बबलू ने गांव के ही सुरजीत व रोहित पुत्रगण जगरूप तथा गांधी व पप्पू पुत्रगण झब्बू सिंह के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
दायर याचिका में दर्शाया कि वह देशी दवाओं को बेंचने का करते है। 4 जनवरी की रात 7:30 बजे गांव के ही महेंद्र को पीडि़त अपने घर पर यह कह कर बुला ले गए की उनके परिवार के किसी व्यक्ति को जहरीले कीड़े ने काट लिया है। जब पीडि़त दवा देकर वापस घर लौट रहा था, तभी सुरजीत व रोहित पुत्रगण जगरूप तथा गांधी व पप्पू पुत्रगण झब्बू सिंह जमीनी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने जानमाल की धमकी दी। 5 जनवरी की सुबह पीडि़त ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। 8 जनवरी को पीडि़त अपने चबूतरे पर अलाव ताप रहा था, तभी आरोपीगण् आये और गाली-गलौज करने लगे। पीडि़त अपने घर में घुस गया। तभी आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। जिन्हे देखकर आरोपीगण जानमाल की धमकी देकर भाग गये। पीडि़त ने पुन: पुलिस और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब जाकर पीडि़त ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी दलवीर के सुपुर्द कर दी।