पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
आरपी व फिरोज गांधी इंटर कालेज का रहा दबदबा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने जोन चैम्पियन एवं विजेताओं को सम्मानित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि खेल कूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खिलाड़ी खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें। जिससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आये। जोन प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य विनीत चौहान ने कहा कि बच्चों ने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाकर विजेता बने। जोन प्रतियोगिता के सह संयोजक प्रधानाचार्य कै0 बलविन्दर सिंह ने आभार व्यक्त किया और खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन प्रमोद गंगवार ने किया। 400 मीटर दौड़ बालक सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता के अलावा 400 मीटर बालक जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। 2024 फतेहगढ़ जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के चैम्पियन आरपी इंटर कालेज कमालगंज के अंकित रहे। वहीं बालिका वर्ग में चैम्पियन फिरोज गांधी जनता इंटर कालेज कमालगंज की संजना रही। साथ ही फिरोज गांधी जनता इंटर कालेज कमालगंज की विसन देवी, जनता इंटर कालेज के अनिकेत व पारस, जीजीआईसी फतेहगढ़ की नैन्सी व निक्की, वहीं एसडी इंटर कालेज पहला के सुजीत, एवं आरपी इंटर कालेज के सुशील विभिन्न प्रतियोगिताओं में चैम्पियन बनेे। इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी, अनिल सिंह, शिवओम द्विवेदी, महेश चन्द्र राजपूत, दिनेश कुमार वर्मा मौजूद रहे। निर्णायक मण्डल में अतुल दास, देवेन्द्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, केशव गंगवार, अर्जुन प्रताप सिंह, रजनीश शिवा, राहुल यादव, शिवम मौर्या, सुब्रत शाक्य, सुनील पाल, राजेश पाण्डेय, अनुज कुमार, आरती यादव, कुलदीप सिंह, एजाज सिद्दीकी, देव नारायन सिंह, अनुज मिश्रा, हरेन्द्र प्रताप सिंह, राधा यादव, सीता सिंह, स्वरुप, रवी दयाल, निशीत सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।