संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में लाखों मछलियों की मौत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तालाब में पालन की जा रहीं लगभग तीन लाख मछलियों की मौत हुई है। किसान ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान निवासी सिया देवी पत्नी मुन्नालाल के नाम मछली पालन का पट्टा स्वीकृत हुआ था। जिसमें पीडि़ता के पुत्र रविंद्र के द्वारा डेढ़ लाख रुपए में तीन लाख मछलियां एक माह पूर्व तालाब में डाली थी। जिनको दाना पानी डालकर तैयार किया जा रहा था। बीती रात संदिग्ध हालत में तालाब में सारी मछलियों की मौत हो गई। जिसके कारण भारी नुकसान हुआ। मृत मछलियां तालाब के किनारे इक_ा हो गयीं। पीडि़ता के पुत्र रविंद्र ने बताया कि तहसीलदार व एसडीएम को फोन पर सूचना दे दी गयी है। मत्स्य विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। मत्स्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी का सैंपल लेकर मछलियों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *