Headlines

उन्नाव में मौरंग कारोबारी को मारपीट कर लूटा, बेहोशी की हालत फेंका

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बांगरमऊ नगर निवासी एक निर्माण सामग्री थोक व्यापारी बीते शनिवार की सुबह अपनी कार लेकर व्यापार के सिलसिले में घर से निकला था। दोपहर बाद अचानक व्यापारी का मोबाइल अचानक बंद हो गया। आज सुबह व्यापारी कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पुल के नीचे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जबकि उसकी कार और मोबाइल ग़ायब मिला। पत्नी के अनुसार उसका पति 20 लाख रुपए लेकर घर से निकला था। स्थानीय सरकारी अस्पताल द्वारा व्यापारी को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
नगर के उन्नाव हरदोई मार्ग पर मोहल्ला कस्बा टोला निवासी संदीप गुप्ता 40 वर्ष पुत्र रामचंद्र गुप्ता गिट्टी-मौरंग आदि निर्माण सामग्री का थोक व्यापार करता है। उसकी पत्नी वंदना गुप्ता के अनुसार संदीप गुप्ता बीते शनिवार को सुबह करीब 8 बजे अपनी कार लेकर उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित ग्राम दुल्ला पुरवा के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था। किंतु फिर वापस नहीं लौटा। करीब दोपहर के समय पति का फोन भी स्विच ऑफ हो गया। रविवार की सुबह करीब 9 बजे अपनी दुकान खोलने आए एक मेडिकल स्टोर संचालक ने संदीप गुप्ता को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पुल के नीचे बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। तब उसने मोबाइल से व्यापारी की पत्नी को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पत्नी वंदना गुप्ता और भांजी सिद्धि गुप्ता ने संदीप को बेहोशी की हालत में आनन-फानन यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देखकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पत्नी पत्नी वंदना गुप्ता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसके पति व्यापार के लिए 20 लाख रुपए लेकर घर से निकले थे। उनकी कार और मोबाइल भी मौके पर नहीं मिली है। पत्नी ने पति से कार व पैसा तथा मोबाइल लूट कर उसे पुल के नीचे फेंक देने की आशंका जताई है। कोतवाली पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदीप गुप्ता के पिता रामचंद्र गुप्ता की करीब एक पखवारा पूर्व बीमारी के चलते मौत हुई थी। संदीप गुप्ता अपने स्वर्गीय पिता रामचंद्र गुप्ता का इकलौता पुत्र है। आज़ की घटना को लेकर विधवा मां आशा देवी रो-रोकर बेहाल है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *