पर्यटन विभाग महाकुंभ-2025 में भी पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति बनाये-जयवीर सिंह

पर्यटन विभाग द्वारा उ0प्र0 इंटरनेशल ट्रेड शो नोयडा में स्थापित स्टॉल को मिला बेस्ट स्टॉल का पुरस्कार
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ट्रेड शो की तर्ज पर ग्रेटर नोयडा उ0प्र0 में आयोजित उ0प्र0 इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण इंडिया एक्सपो मार्ट 25 से 29 सितम्बर तक किया गया,जिसमें उ0प्र0 पर्यटन विभाग ने अपनी दमदार उपस्थित दर्ज कराने के लिए स्टॉल लगाया था।इस भव्य मंडप में प्रदेश की अध्यात्मिक, धार्मिक,सांस्कृतिक,प्राकृतिक विरासत को दर्शाया गया था। इसके लिए पर्यटन विभाग के स्टाल को वेस्ट स्टॉल के रूप में पुरस्कृत किया गया है।प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में उ0प्र0 के सामर्थ्य एवं संसाधनों के प्रचार प्रसार के लिए पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करें, ताकि उ0प्र0 के पर्यटन स्थलों संबंधित जानकारी एवं संदेश विश्वमंच तक पहुंचे और लोग उ0प्र0 आने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि महाकुंभ-2025 इसके लिए एक उपयुक्त अवसर है जिसमें लगभग पचास करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।इस अवसर का भी लाभ उठाने की जरूरत है।उन्होंने आगे बताया कि अगले तीन माह बाद प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का आयोजन होगा,इसमें भी पर्यटन विभाग विभिन्न संसाधनों के माध्यम से पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार प्रसार की तैयारी करे।
जयवीर सिंह ने कहा कि ’पर्यटन विभाग के स्टॉल पर दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ रही।आगंतुकों को प्रयागराज में अगले साल जनवरी माह में लगने वाले महाकुंभ-2025,प्रदेश में उभरते वेडिंग डेस्टिनेशन,यूपी पर्यटन नीति-2022 के लाभ व इसके तहत तैयार नई इकाइयों सहित अन्य जानकारी दी गई।इसके अलावा ’यूपी नहीं देखा,तो इंडिया नहीं देखा’ के स्लोगन को आगे रखते हुए प्रदेश के धार्मिक आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों, वाइल्ड लाइफ,इको टूरिज्म, बौद्ध सर्किट,जैन सर्किट,सूफी सर्किट और बुंदेलखंड के रोमांचक तथा आकर्षक पर्यटन स्थलों का भी प्रचार प्रसार किया गया।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि यूपीआईटीएस 2024 में अयोध्या को प्रमुखता से दर्शाया गया।आर्ट एंड क्राफ्ट व वुडेन ट्वाय आदि में आगंतुकों ने खूब रुचि दिखाई।प्रदेश में पाए जाने वाले विविध प्रकार के वन्यजीवों को भी दर्शाया गया था,जहां पर सेल्फी के लिए भीड़ लगी रही।स्टाल पर बड़ी संख्या में लोगों ने 3डी फिल्में देखी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ईको टूरिज्म विकास बोर्ड का भी स्टॉल लगाया गया था।यहां पर आगंतुकों को प्रदेश के ईको पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।आगंतुकों ने महाकुंभ-2025,यूपी पर्यटन नीति-2022 के लाभ व इसके तहत तैयार नई इकाइयों में पर्यटकों ने खूब रुचि दिखाई।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *