डीएम व एसपी से मिलकर उचित कार्यवाही करने की कही बात
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अमृतपुर विधानसभा के ग्राम ऊखरा में सुबह 11.00 बजे पहुंचा और पीडि़ता का दुख दर्द पूछा। जिस पर पीडि़तों ने बताया कि उनके मकानों को प्रशासन ने बिना कोई पूर्व सूचना व नोटिस के एकाएक जेसीबी से जमींदोज कर दिये। उन्हें अपना सामान निकालने तक का समय नहीं दिया। उनका काफी समान दबकर नष्ट हो गया। अब वह खुले आसमान के नीचे जीवनयापन करने को मजबूर हैं। जबकि वह यहां पर करीब 50 साल से काबिज चले आ रहे थे। जिस पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, एटा के सांसद देवेश शाक्य, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने प्रशासन की इस कार्यवाही पर दुख जताया तथा इसे हिटलरशाही बताया। साथ ही पीडि़तों को भरोसा दिया कि वह प्रशासन से मिलकर आपकी समस्या रखेंगे। प्रतिनिधि मंडल के साथ समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूतए, मोहम्मदाबाद के पूर्व अध्यक्ष हरीश यादव, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार, नगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, अश्वनी यादव, रवि यादव, राहुल यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से भेंटकर उचित कार्यवाही करने की मांग की।