आरआरसी सेंटर तथा अन्य योजनाओं की हुई समीक्षा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। डीसी मनरेगा तथा विकास खंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों, रोजगार सेवकों, ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नवाबगंज विकासखंड कार्यालय पर आज डीसी मनरेगा तथा विकास खंडाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायकों, रोजगार सेवकों तथा ग्राम प्रधानों की जीबीडीपी की बैठक बुलाई। जिसमें क्षेत्र में बना रहे आरआरसी सेंटर तथा अन्य योजनाओं की समीक्षा की। कई मामलों में अधिकारियों ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विकास कार्यों में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर डीसी मनरेगा रणजीत सिंह, विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह तथा ग्राम सचिव जगवीर सिंह, सुनील कुमार, कुलदीप राजपूत, अनुपम बाजपेई, प्रमोद शुक्ला, बृजेश यादव, मोतीलाल यादव, अखिलेश कुमार, अरविंद कुमार सहित तकनीकी सहायक सुशील कौशल, मनोज कुमार, विनय सिंह, राघवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार, राजीव कुमार, रामनिवास राजपूत, दिनेश यादव, रोजगार सेवक पुष्पेंद्र सिंह, सुनील कुमार, मुनील कुमार, सरजू यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के भी कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।