*राजनैतिक दलों को अति संवेदनशील बूथों की सूची एवं सप्लीमेन्ट्री उपलब्ध कराने के दिये निर्देश
*10 प्रतिशत अति संवेदनशील बूथों पर करायी जायेगी वेबकास्टिंग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का कार्य किया जायेगा। 25 अपै्रल को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, 27 अप्रैल को अभ्यर्थन की वापसी, 28 अप्रैल प्रतीक आवंटन, 11 मई को मतदान एवं 13 मई को मतगणना होगी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 नियुक्त किये जा चुके है एवं उनका प्रशिक्षण भी करा दिया गया है। सभी राजनैतिक पार्टी समिति रूप से ही प्रचार/प्रसार करें। व्यक्तिगत आरोप से संबंधित प्रचार/प्रसार प्रतिबन्धित है। मतदान से 48 घण्टे पूर्व प्रचार प्रसार बन्द रहेगा। तहसील सदर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नामांकन कलेक्ट्रेट में होंगे एवं तहसील कायमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नामांकन तहसील कायमगंज में होंगे। इसी प्रकार तहसील सदर क्षेत्र में आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की मतगणना मण्डी सातनपुर एवं तहसील कायमगंज के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की मतगणना आदर्श इन्टर कॉलेज ग्राम पितौरा कायमगंज में कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सभी राजनैतिक दलों को अति संवेदनशील बूथों की सूची एवं सप्लीमेन्ट्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राज्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में 10 प्रतिशत अति संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।