थाने शिकायत करने गये मजदूर को सिपाही ने किया चलता
प्रधान पति की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज क्षेत्र के जहानगंज थाना के गांव सितौली के कुछ मजदूर तथा मजरा गढ़ाखेड़ा के मजदूर लोग सभी मनरेगा के योजना के अंतर्गत हो रहे मिट्टी कार्य नरेगा का काम कर रहे थे। सुबह 8.00 बजे लगभग कुलदीप व बेला प्रताप पुत्रगण धनपाल निवासी गांव कंतला वहां पर आए और काम कर रहे लगभग 40 मजदूरों को काम करने से मना किया। जब प्रधान पति सुरेंद्र राजपूत ने इसका विरोध किया, तो बेला प्रताप ने 315 बोर का तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। जिस पर सभी मजदूर बाल-बाल बचे। प्रधान पति सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि वहां चकरोड पर मिट्टी डालने का कार्य चल रहा था। इस बीच यह घटना हुई। इसके बाद प्रधान पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।