फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कायमगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम जेंदपुरा में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने संचारी रोग जागरुकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरुक किया। जन-जन को संचारी रोग के बारे में बताया गया और बच्चों के माध्यम से नारे भी लगाए गए। स्वच्छ वातावरण अपनाना है, संचारी रोग भगाना है। दिमागी बुखार पर सरकार का जोर है कि स्वस्थ देश बने, घर परिवार स्वस्थ्य रहे,100 रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ -सफाई, जागरुकता रेली में नारे लगाये गये। प्रधानाचार्य सुधीर कुमार यादव व सहायक अध्यापिका ज्योति ने संचारी रोगों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि साफ-सफाई के साथ सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के बाहर गंदा पानी एकत्र न होने दें। बुखार आने पर चिकित्सीय सलाह लें आदि जानकारी दी गई। इस मौके पर सहायक अध्यापक संजीव कुमार, रसोईया नन्ही देवी, जावित्री देवी, ममता व छात्र-छात्रायें मौजूद रही।