फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।ट्रैक्टर ट्राली में सफर करने पर रोक के बावजूद ट्रैक्टर मालिक और यात्रा करने वाले इस आदेश को हल्के में ले रहेहै और बराबर ट्रैक्टर की ट्राली भरकर आने-जाने का क्रम जारी बना हुआ है। इस कारण से कई घटनायें भी हो चुकी है। जिसमें लोगों की मौते भी हो गई, लेकिन इसके बावजूद भी ट्रैक्टर ट्राली में यात्रा करने का क्रम बंद नहीं हो पा रहा है। सोमवार को लालदरवाजा तिराहे पर सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को रोंककर टीएसआई रजनेश कुमार ने ट्रैक्टर का चालान कर दिया और चालक को हिदायत दी कि भविष्य में ट्रैक्टर की ट्राली में सवारी न भरकर लाये, अन्यथा की स्थिति में ट्रैक्टर को सीज कर दिया जायेगा।
टीएसआई ने बताया कि शहर के व्यवस्थतम चौराहों, तिराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिनमें बड़ी तादात में अनिमियततायें पायी जाने पर वाहनों का चालान कर दिया। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वह हेलमेट लगाकर चले, कागजात अपने साथ रखे और गाड़ी को अपडेट रखे। सड़क के नियमों का पालन करते रहे। टै्रफिक पुलिस पूर्ण सहयोग करेगी, लेकिन गड़बड़ी करने पर रियायत नहीं की जायेगी।