महात्मा गांधी जयंती पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ,हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को किया गया रवाना

अमिताभ श्रीवास्तव
अयोध्या, समृद्धि न्यूज।  बुधवार को आरटीओ कार्यालय में महात्मा गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गयी।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहनों को संभागीय परिवहन कार्यालय से रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार तथा मुख्य सचिव के पत्र के कम में दो अक्टूबर यानी बुधवार से आगामी 16 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा।इसके अन्तर्गत जन सामान्य को यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करके, नियमों के अनुपालन के प्रति संवेदनशील बनाते हुये सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सदर विधायक श्री गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी ने स्वतंत्रता संग्राम में लोगों को जोड़ने का कार्य स्वच्छता अभियान से ही शुरू किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सिद्धांतों की प्रेरणा से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति पूरे देश को जागरूक किया है। उन्होंने आरटीओ प्रशासन सुश्री ॠतु सिंह और एआरटीओं डॉ राजेश प्रताप सिंह को बधाई देते हुये कहा कि आशा है अभियान में सभी स्टेक होल्डर अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करते हुए सकारात्मक परिणाम देंगे।आरटीओ प्रशासन सुश्री सिंह ने बताया कि महात्मा गाँधी के दर्शन के मूल सिध्दांत सत्य, अहिंसा,सत्याग्रह,अन्त्योदय और सर्वोदय पर चलते हुए वर्तमान में हर नागरिक को मजबूत आत्मबल,स्वच्छता और नियमपरायणता को अपनाना चाहिए।उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े 4ई जिनमें एज्यूकेशन, एनफोर्समेण्ट, एमरजेंसी, इंजीनियरिंग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन नियमों पर चल कर सभी इस महा अभियान में सक्रिय योगदान दें।सडक सुरक्षा पखवाड़े में विभिन्न वाहन एसोसिएशन, स्कूलों और कालेजों में जागरूकता अभियान होगा।प्रवर्तन कार्य जैसे ड्रंक एन ड्राइविंग,चेकिंग,रेफलेक्टिव टेप, आदि होंगे साथ ही पुलिस, परिवहन,शिक्षा,पीडब्लूडी, एनएचएआई,स्वास्थ्य विभाग आदि अपने दायित्व निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था।
इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन आर.पी.सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह,आरआई प्रेम सिंह,पीटीओ राजेश कुमार उपस्थित थे।इससे पूर्व आरटीओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों एवं अन्य जिलों से आए कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किया और स्वच्छता का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *