फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वच्छता ही सेवा 2024 के समापन 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रुपेश गुप्ता, जिलाधिकारी डॉ0 वी0के सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अवनींद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दलवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थित में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक में ग्राम पंचायत में चिन्हित स्वच्छता लक्षित इकाई (सीटीयू) ट्रांसफार्मेशन और स्वच्छता की भागीदारी के अंतर्गत सर्वाधिक जन भागीदारी करने वाली 5 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायकों और 10 सफाई कर्मचारियों, विकास खंड बढ़पुर, कमालगंज और शमशाबाद के खंड प्रेरक और विकासखंड राजपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजीत पाठक को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान, जिला स्तरीय अधिकारीगणों, पंचायत सहायकों और सउाई कर्मचारियों को एक-एक टोपी उपलब्ध कराई गई। सफाई कर्मचारियों को टोपी के अतिरिक्त एक शर्ट भी प्रदान की गयी। समारोह में आये जनप्रतिनिधियों को साल और मोमेंटो को देकर जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व विकास भवन सभागार में भी आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के आइकॉन सुरेन्द्र पांडे को मोमेंटो एवं एक साल प्रदान कर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।