ब्लाक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर किया वृक्षारोपण
समस्त कर्मचारियों को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय तथा खंड शिक्षा कार्यालय पर धूमधाम से गांधी जयंती मनायी गयी। विकास खंडाधिकारी ने ध्वजारोहण किया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर विकास खंड अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह गौर ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को स्वच्छता तथा संविधान की शपथ दिलायी। वहीं विकास खंड अधिकारी ने सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वतंत्रता सेनानियों तथा अमर शहीदों की मूर्ति पर फूल चढ़ाकर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। विकास खंड अधिकारी ने समस्त कर्मचारियों को भारत के संविधान के अनुरूप चलने तथा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान की भी शपथ दिलाई। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौर, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, कनिष्ठ लिपिक राज भारती तथा वरिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित, नियोजन विभाग से इंदल बाबू, मनरेगा सहायक राहुल चंदेल, सचिव सुनील कुमार, अरविंद कुमार, जगवीर सिंह यादव, कुलदीप कुमार, अनुपम बाजपेई, प्रमोद शुक्ला, खंड प्रेरक दिनेश कुमार, एनआरएलएम से अनुज शुक्ला, ममता, संजीव कुमार, लवलेश कुमार, बिंदा प्रसाद सहित विकास खंड कार्यालय के समस्त कर्मचारी शपथ ग्रहण तथा ध्वजारोहण में मौजूद रहे। इसके पश्चात बीडीओ व सुरेंद्र सिंह गौर आदि ने ब्लाक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर वृक्षारोपण भी किया।वहीं दूसरी ओर नवाबगंज नगर पंचायत कार्यालय पर गांधी जयंती के अवसर पर समस्त सफाई कर्मचारी तथा नगर पंचायत कर्मचारी को स्वच्छता तथा भारतीय संविधान की शपथ दिलाई गयी। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छ तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते थे। वहीं उन्होंने देश को स्वतंत्र करने के लिए अह्म भूमिका निभायी। जिसके लिए उनको आज देश नमन करता है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत, वरिष्ठ लिपिक विकास गंगवार, हितांशु गंगवार, अहिलकर राजपूत, कल ठाकुर, अंबुज भारद्वाज, रोहन सिंह, सुनील कुमार तथा नगर पंचायत कार्यालय के समस्त कर्मचारी ध्वजारोहण से शपथ ग्रहण तक मौजूद रहे।