बरेली में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 5 लोगों की मौत

बरेली जिले में पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. बुधवार देर शाम हुए धमाके से फैक्ट्री के आसपास के आठ मकान भरभराकर गिर पड़े, जिससे मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अवैध रूप से एक पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. इस पटाखा फैक्ट्री के आसपास रिहायशी मकान भी बने हुए थे, जिसमें लोग रहते थे. गांव निवासी रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम और नासिर सिरौली बाजार में आतिशबाजी का काम करते हैं. रहमान शाह भी अपने घर पर चोरी-छिपे आतिशबाजी बनाकर उन्हें देता था. टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, हादसे में रहमान शाह की बहू समेत पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद SSP अनुराग आर्य ने SP ट्रैफिक और सीओ मीरगंज को मौके पर भेजा. SSP का आदेश मिलते ही दोनों अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए. दोनों अधिकारियों ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. वहीं प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *