अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर सख्त हुई कप्तान,दिए निर्देश

अमिताभ
समृद्धि न्यूज़ सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर सख्त हो गई है।इन सभी बिंदुओं पर समीक्षा और दिशा निर्देश दिए जाने के मकसद से बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।अपराध गोष्ठी की शुरुआत सैनिक सम्मलेन से हुई। सर्वप्रथम पूर्व सैनिक सम्मलेन में उठे समस्याओं के समाधान के बारे में प्रतिसार निरीक्षक ने बताया।सम्मलेन में उपस्थित सभी थानों से आये थानाध्यक्ष व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह द्वारा आदेशित किया गया।इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह द्वारा आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा/दशहरा/वाल्मीकी जयन्ती/धनतेरश/दीपावली के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त,साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार प्रसार, सम्पत्ति व महिला उत्पीड़न सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों में कृत कार्यवाही,गुमशुदा/लापता व बरामदगी हेतु शेष बच्चो की बरामदगी के सम्बन्ध में की गयी कार्रवाई तथा लम्बित मुकदमों में एकत्रित साक्ष्य एवं गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही गुण्डा अधिनियम,गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने व गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा आईजीआरएस व सीसीटीएनएस के सम्बन्ध में मुख्यालय द्वारा जारी रैकिंग की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा आईजीआरएस प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आदि बिन्दुओ की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक,सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी,प्रभारी अग्नि शमन, अभियोजन अधिकारी,प्रतिसार निरीक्षक,निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियो शाखा,सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी यू.पी-112,सभी शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *