स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभागियों की भूमिका महत्वपूर्ण-बोबडे

राजभवन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ का समापन समारोह हुआ आयोजित
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में राजभवन में आज ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ का समापन समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर पर पर्यावरण विषय पर आधारित फैशन-शो का आयोजन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों का सम्मान तथा उन्हें सामाजिक योजना से लाभान्वित किया जाना तथा सेवा पखवाड़ा के दौरान राजभवन में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को अपर मुख्य सचिव राज्यपाल,डॉ0 सुधीर बोबडे एवं प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग आलोक कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
फैशन-शो में राजभवन के आवासित एवं उम्मीद संस्था के बच्चों ने प्रतिभाग किया।इसमें बच्चों ने वन्य जीवों,सब्जियों, फल,फूल एवं प्रकृति के विभिन्न पहलुओं को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया।फैशन-शो में खादी एवं बायोडिग्रीडेबल परिधानों को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच सफाईकर्मियों को अपर मुख्य सचिव राज्यपाल ने सम्मानित किया तथा 11 सफाईकर्मियों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं यथा वृद्धावस्था पेंशन,मनरेगा कार्ड, राशन कार्ड,आधार कार्ड आदि योजनाओं से लाभान्वित किया।
इस अवसर पर स्वच्छता सेवा पखवाडे़ के अंतर्गत राजभवन में आयोजित विविध प्रतियोगिताएं यथा वाद-विवाद,क्विज,मेंहदी पेंटिग,स्लोगन/निबन्ध,कमरा, किचन एवं कपड़े को व्यवस्थित रखने,वीडियो फिल्म प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी अपर मुख्य सचिव राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल,डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे ने फैशन-शो में प्रतिभागी बच्चों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ के समापन के अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाना इस बात का प्रमाण है कि आप सबने इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।समारोह में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग आलोक कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार आप सबने स्वच्छता और पर्यावरण के लिए समाज को जागरूक करने का कार्य किया है ठीक उसी प्रकार खादी को भी जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें क्योंकि खादी हमारे पूर्वाजों की धरोहर है,जिस पर करोड़ों लोगों जीवनयापन होता है।इस अवसर पर विशेष सचिव राज्यपाल श्री श्रीप्रकाश गुप्ता ने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024‘ के अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विदित है कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया गया।स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता की थीम पर आधारित इस पखवाड़े के दौरान राजभवन में विविध प्रतियोगिताओं एवं पर्यावरण तथा स्वच्छता का संदेश देते विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी शिक्षा,डॉ. पंकज एल.जानी,विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता,फैशन डिजाइनर अस्मा हुसैन, राजभवन कार्मिक,राजभवन में आवासित बच्चे,उम्मीद संस्था से बच्चे,उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे तथा उनके अभिभावक आदि मौजूद रहे।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *