फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड मोहम्मदाबाद में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की मौजूदगी में खेत की क्रॉप कटिंग करायी गई व 22.5 किलोग्राम गेहूं निकाला गया। सीडीओ की उपस्थिति में ग्राम पंचायत रसूलपुर भरतपुर विकास खण्ड मोहम्मदाबाद में यदुवीर सिंह पुत्र मुनेन्द्र सिंह के खेत में 0.355 हेक्टेयर भूमि पर क्रॉप कटिंग करायी गई। जिसमें 22.5 किलोग्राम गेहूं निकाला है। क्रॉप कटिंग के समय खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद, ग्राम लेखपाल, ग्राम सचिव उपस्थित रहे।