तीसरे दिन धरना जारी, एडीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साथी लेखपालों पर हुए जानलेवा हमले एवं मारपीट के मामले में जिले के आक्रोशित लेखपालों ने कामबंद कर धरना प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
तीसरे दिन लेखपाल संघ के बैनर तले तीनों तहसीलों के लेखपालों ने अध्यक्ष अजीत द्विवेदी के नेतृत्व में तहसील सदर में एकत्र हुए और धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। लेखपाल संघ ने अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति को अपनी मांगों के समाधान हेतु ज्ञापन भी सौंपा। लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष अजीत द्विवेदी ने कहा कि लेखपाल संघ पूरे मामले की जमकर निंदा करता है और संबंधित दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं मामले में पुलिस की निष्क्रियता व उच्चाधिकारियों की अदूरदर्शिता सामने आई है हम सभी लेखापाल अपनी मांगों के समाधान के लिए धरने पर है। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि घटना स्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष नवाबगंज बलराज भाटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए एवं उपस्थित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। घटना में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उखरा गांव में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाए। शासनादेश के अनुसार लेखपालों को शास्त्र लाइसेंस जारी किए जाए एवं लेखपालों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही न की जाए। मामले के संबंध में राजस्व निरीक्षक सैदमीर खान ने समर्थन दिया व संयुक्त राज्य कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी प्रमोद दीक्षित ने कार्यवाही की मांग कर समर्थन दिया। इस अवसर पर प्रवीण सनातनी, अभय त्रिवेदी, अतुल कुमार, अजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।