एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने देर रात धरना किया समाप्त

जगह का सीमांकन न होने पर भाकियू ने दिया था धरना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति ने कलेक्टे्रट पहुंचकर मांगों को लेकर धरना दिया और समस्याओं को लेकर नगर मजिस्टे्रट को ज्ञापन सौंपा। देर रात एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि ग्राम झसी परगना भोजपुर तहसील सदर के अन्तर्गत न्यायालय उप जिलाधिकारी के न्यायालय में सीमांकन हेतु गाटा संख्या 803 केदार बनाम केतकी देवी आदि धारा 24 राजस्व संहिता का दायर है। 14 मार्च को न्यायालय द्वारा सीमांकन हेतु आदेश पारित किया जा चुका है। सीमांकन अधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है। भरोसा दिलाया गया कि कार्यवाही की जायेगी, उसके उपरान्त लेखपाल व काननू-गो आये दिन कोर्ट द्वारा आदेश व उसके तहत जमीन नहीं मापी है और उन्होंने आपत्ति जतायी कि कोर्ट का आदेश गलत है। बार-बार कहने पर बताया कि पूरी जमीन नाप दी गई है। लेखपाल व कानून-गो पर विपक्षीगणों से सांठगांंठ कर रुपये लेने का आरोप लगाया गया। देर रात एसडीएम के आश्वसन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह, तहसील अध्यक्ष दीपक शर्मा, श्यामवीर शाक्य, श्रीकांत, धर्मेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र कुमार, घुरई लाल, राधेश्याम, शिवा, अंशू, शिवांक आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *