कनोडिया बा0इं0का0 में संचारी रोग जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संचारी रोग प्रभारी दर्शना शुक्ला ने संचालन करते हुए संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में विविध गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के प्रबंधक व उप प्रबंधक एवं डा0 ज्योति गुप्ता, अमित सिसोदिया व काउंसलर सूरज दुबे आदि लोगों ने संचारी रोगों के बारे में छात्राओं को जागरुक किया। मुख्य अतिथि डा0 नवनीत गुप्ता ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार आदि के विषय में जानकारी दी और कहा कि साफ-सफाई, डायरिया की रोकथाम एवं ओआरएस रखे। थीम पर दर्शना शुक्ला ने अपने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता तथा पर्यावरण पर विद्यार्थियों को जागरुक किया। संचारी रोग से संबंधित क्विज, चित्रकला, कविता, निबंध प्रतियोगितायें हुई। ज्योति गुप्ता ने आंखों को स्वस्थ्य रखने के उपाय बताये। शिक्षिका पूनम शुक्ला ने कार्यक्रम में सहयोग किया। प्रधानाचार्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्या कुसुमलता, राधा दीक्षित, अर्चना शुक्ला उपस्थित रही। अरसला व माही ने पोस्टर द्वारा विचार प्रस्तुत किये। सूरज दुबे ने तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *