फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 68वी राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता २८ सितम्बर से २ अक्टूबर तक जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ गांव बलिया एवं बालिकाओं का आयोजन इनविक्टस इंटरनेशनल स्कूल भगवानपुर रोड बलिया में आयोजित की गई।
जिसमें कानपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए जनपद के 07 खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। खिलाडिय़ों ने जनपद व मंडल के लिए 01 स्वर्ण पदक 01 रजत पदक 03 कांस्य पदक जीते। जनपद वापसी पर जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह ने मेडल पहना कर खिलाडिय़ों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खेल प्रभारी माध्यमिक अतुल दास, पीटीआई आरती यादव, ताइक्वांडो प्रशिक्षिका रूबी व अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं पीटीआई उपस्थित रहे। गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी फैज, रजत पदक विजेता नवनीत, कांस्य पदक विजेता रोहिणी कुमारी, कांस्य पदक विजेता कशिश, कांस्य पदक विजेता रौनक कनौजिया को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। फैज के स्वर्ण पदक जीतने पर कोच आदित्य राठौर, पीटीआई अनिकेत ने बधाई दी।