फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा अमेठी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपा। जनपद अमरोहा, अमेठी, सीतापुर में शिक्षकों के साथ हुई घटनाओं से शिक्षक कर्मचारी अत्यंत पीड़ा अनुभव कर रहा है। शिक्षक कर्मचारियों के प्रति उपेक्षा पूर्ण व्यवहार हो रहा है। जनपद अमरोहा के शिक्षक द्वारा विद्यालय के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। अमेठी में एक शिक्षक के पूरे परिवार सहित चार लोगों की घर में घुसकर हत्या कर जघन्य अपराध किया है। सीतापुर के शिक्षक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है। विभागीय प्रताडऩा से सुल्तानपुर के शिक्षक द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। इन घटनाओं से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि अमेठी घटना में दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाये। सुल्तानपुर की घटना में शामिल दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये। जिससे नजीर बन सके। सीतापुर की घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो आदि घटनाओं की समस्याओं को देखते हुए दोषियों पर कार्यवाही व मृतक आश्रितों को नौकरी के साथ मुआवजा दिया जाये। इस मौके पर ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, भूपेश प्रकाश पाठक, नरेन्द्र सिंह जाटव, पीयूष कटियार, अनिमेश मिश्रा, आलोक द्विवेदी, सुजीत कुमार, ऋषिपाल यादव, अनुराग पाण्डेय, विमलेश कुमार, प्रवेश राठौर, पंकज यादव, वीरेन्द्र त्रिवेदी, मनोज कुमार दुबे, संजेश यादव, प्रदीप कुमार गौतम, दीपक भास्कर, फूल सिंह शाक्य, आर्येन्द यादव, देवेश यादव व शिक्षक महिलायें मौजूद रही।