फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ९ सूत्रीय ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि विद्यालय में कम्पोजिट ग्रांट न होने के बावजूद भी खिड़किया व जाली लगाने के आदेश दिये गये है। यह शिक्षकों का आर्थिक शोषण है। ऐसे में धन पारित किया जाये। अन्य जनपदों की भांति ऑन लाइन सत्यापन के आधार पर दिवाली से पूर्व वेतन दिया जाये। अमरोहा में सफाई को लेकर शिक्षक ने आत्महत्या की है यह दुर्भाग्य पूर्ण है। ऐसे में सफाई करने के लिए विद्यालय में सफाई कर्मी नियुक्त किये जाये और नियमित सफाई करायी जाये। जीपीएफ कटौती व अन्य विवरण जल्द ऑन लाइन किये जाये। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की ईएल नियमानुसार प्रदर्शित नहीं है, अपलोड करायी जाये। शिक्षकों का शेष देय भुगतान किया जाये। चयन वेतन मांग की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों का चयन वेतन मान लगाया जाये। अत्याधिक गर्मी पडऩे के कारण बच्चे बेहाल है। ऐसे में अक्टूबर तक विद्यालय ८ बजे से २ बजे तक रखा जाये आदि मांगों का निराकरण करने की मांग की है। इस मौके पर शिक्षक साथी मौजूद रहे।