बाल मजदूरों से मजदूरी कराने की सूचना पर एएचटी टीम ने मारा छापा

शमशबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद में 25 सितंबर को पंडित दिन दयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज में निर्माणाधीन शौचालय के लिए एक बाल मजदूर किशोर को गड्डा खोदते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया था। मौके पर ग्रामीणों व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद में उपचार हेतु भर्ती कर दिया गया था। जहां उपचार के बाद मजदूर किशोर को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया था। बाल मजदूरों द्वारा कार्य करने की सूचना पर एएचटी टीम के निरीक्षक हरिनंदन ओझा ने कार्य स्थल पर छापा मारकर हकीकत परखी। उन्हें कोई बाल मजदूर कार्य करते हुए नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने शौचालय का निर्माण कर रहे राजमिस्त्री और किशोर को मौके पर बुलाकर घटना की जानकारी ली। किशोर ने बताया राजमिस्त्री द्वारा मजदूरी पर बुलाया गया था और मजदूरी के रूपए भी दे दिए गए थे। जिसके बाद एएचटी टीम के निरीक्षक हरिनंदन ओझा ने राजमिस्त्री को जमकर फटकार लगाई और हिदायत दी की किसी भी किशोर को मजदूरी पर न लगाया जाए। यदि किसी बाल मजदूर से मजदूरी कराने की सूचना प्राप्त हुई, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। चेतावनी के बाद राजमिस्त्री को हिदायत देकर छोड़ दिया गया और किशोर का रेस्कयू करके घर भेज दिया गया। एएचटी टीम के निरीक्षक हरिनंदन ओझा ने चेतावनी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों से मजदूरी करवाना दण्डनीय अपराध है। किसी भी किशोर से मजदूरी न करवाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी बाल मजदूरों से मजदूरी की जानकारी हो तो बह उन्हें तत्काल सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *