-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सोहावल में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जन समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं, विभिन्न कार्यालयों से संबंधित जन शिकायतों का यथासंभव एक ही स्थान पर सुगमता से निस्तारण कराये जाने और जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जनसंवाद स्थापित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील सोहावल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।इस दौरान जिलाधिकारी ने एक एक कर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना व यथासंभव उनका मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 200 शिकायतें आयी,जिसमें 23 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान विश्वनाथ गुप्ता निवासी रौनाही,विकासखण्ड सोहावल के द्वारा तालाब पर अतिक्रमण के सम्बंध में प्रस्तुत किये गए।प्रार्थना पत्र में सरसरी निस्तारण किये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा,राजस्व निरीक्षक उदयराज,लेखपाल प्राची मिश्रा व चंद्रभान सिंह का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश उपजिलाधिकारी सोहावल को दिया।इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में दयाशंकर पुत्र हरीराम, ग्राम बभनियावां के द्वारा चकमार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत की गयी,जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कराते हुए यदि चकमार्ग पर अतिक्रमण है तो चकमार्ग को अतिक्रमण खाली कराने तथा सम्बंधित लेखपाल द्वारा गलत आख्या लगाने पर लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी सोहावल को दिए।जिलाधिकारी द्वारा पैमाइश आदि से सम्बंधित विभिन्न शिकायतों का समस्त लेखपाल, कानूनगो,नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को कोर्ट पर लम्बित पैमाइश सम्बंधी समस्त वादों का प्राथमिकता पर तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।