रेलवे ट्रैक पर फर्राटा भर कर दौड़ी कार

गोंडा से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। गोंडा-लखनऊ रेलखंड पर शनिवार को कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर दौड़ गई। कार चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक कार क्रॉसिंग से लगभग 100 मीटर दूर तक चली गई।

गोंडा। गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब लखनऊ की तरफ से आ रही एक कार रेलवे क्रॉसिंग पर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर जाकर दौड़ने लगी। कार करीब सौ मीटर तक ट्रैक पर दौड़ती रही। रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन राजकिशोर ट्रेन आने की सूचना पर गेट बंद करने की तैयारी कर रहे थे। रेलवे ट्रैक पर कार देखकर उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रैक पर तुरंत लाल कपड़ा लगाकर ट्रेन रुकवाई। कार हटाने तक करीब आधे घंटे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही।कार चालक अजय सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर गढ़वार करनैलगंज ने बताया कि उनके बड़े पिता की मृत्यु हो गई थी। वह उनके अंतिम संस्कार में लखनऊ से करनैलगंज के सरयू घाट जा रहे थे। रेलवे गेट बंद होने वाला था, इस बीच दो बाइक सवार उनकी कार के सामने आ गए। ब्रेक लगाते ही कार अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर फंस गई। ट्रैक से निकालने का प्रयास किया तो कार आगे बढ़ गई।

क्रेन की मदद से कार को रेलवे ट्रैक से हटाकर यातायात बहाल कराया
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार को रेलवे ट्रैक से हटाकर यातायात बहाल कराया। इस दौरान ट्रेन थोड़ी देर सिग्नल पर ही खड़ी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *