आर्य समाज द्वारा सप्ताहिक यज्ञ का हुआ आयोजन

विश्व दृष्टि दिवस पर लोगों को किया गया जागरुक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आर्य समाज कमालगंज में सप्ताहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज के सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने श्रद्धापूर्वक यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर परमात्मा से अपने जीवन में सुख संवृद्धि की कामना की। आर्य समाज के पुरोहित आचार्य संदीप आर्य ने वैदिक मंत्रों से यज्ञ को सम्पन्न कराया तथा मानव जीवन में यज्ञ के महत्व को समझाया। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आचार्य ने कहा कि आंखें ईश्वर के द्वारा प्रदान की हुई सबसे अनमोल धरोहर हैं, जिनके द्वारा हम संसार को देखते हैं। बिना आंखों के जीवन अंधकार मय हो जाता है। आधुनिक जीवन शैली, असयंमित खानपान और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के अधिक उपयोग से आज नेत्रहीनों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। लेगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज के दिन विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जा सके। बच्चों को संतुलित आहार व योग, आसन व्यायाम के द्वारा भी नेत्रों को स्वस्थ रखा जा सकता है। गोष्ठी में कमल सिंह, साहिल कुमार व कुमारी राधा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर समाज द्वारा संचालित एमडीएस लाइब्रेरी के छात्रों ने बताई गई बातों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने व अन्य छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नितीश राठौर, सत्यभान, सुमित, आरपाल, अहिलकार, प्रबल आर्य, राहुल राजपूत, अशोक आर्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *