ग्राम बेला सरायगजा में बिजली व्यवस्था ध्वस्त, कायम है अंधेरा

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। चिलसरा विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध ग्राम बेला सरायगजा में आधा सैकड़ा उपभोक्ताओं के घरों पर अंधेरे का साम्राज्य व्याप्त है। कर्मचारियों ने कहा हम कुछ नहीं कर सकते। विभागीय अधिकारी फोन उठाने को तैयार नहीं हैं। पिछले कई दिनों से बिजली संबंधी समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे हैं। उपभोक्ताओं के जिलाधिकारी से तकनीकी खराबी का शिकार चल रही विद्युत व्यवस्था को बहाल कराए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर तराई में स्थित विद्युत उपकेंद्र जहां से संचालित ग्राम बेला सरायगजा की विद्युत व्यवस्था आजकल दम तोड़ रही है, क्योंकि कुछ समय से ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई जब इस गांव में बिजली होने के बावजूद भी लगभग आधा सैकड़ा उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरे का साम्राज्य है। उधर हुसैनपुर विद्युत उपकरण से संबंधित बेला सराय गजा के ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कुछ दिन पूर्व हाई वोल्टेज आ जाने के कारण कई उपभोक्ताओं के घरों में विद्युत उपकरण जल गए थे। ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान में मात्र टू फेस की सप्लाई जारी है, लेकिन कहीं-कहीं उपभोक्ताओं को घरों के बिजली के दर्शन नहीं हो रहे हैं। कहीं-कहीं लो वोल्टेज की समस्या उपभोक्ताओं के गले की फांस बनी हुई है। तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया गया। ग्रामीण उपभोक्ताओं के अनुसार पहले तो कर्मचारियों ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा और जब फोन उठाया तो कर्मचारियों ने ड्यूटी का निर्वाह करना उचित नहीं समझा। बार-बार संपर्क किए जाने पर कर्मचारी ने कहा वो कुछ नहीं कर सकता अधिकारियों से संपर्क करो, अधिकारियों आदेश पर ही कार्रवाई होगी। उधर उपभोक्ताओं का कहना था उक्त समस्या को लेकर उन्होंने बिजली विभाग के अवर अभियंता तथा अन्य अधिकारियों से भी संपर्क किया। अफसोस कोई भी फोन रिसीव करने को तैयार नहीं है। मजबूरन ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को अंधेरे में समय गुजारना पड़ रहा है। लोगों का कहना है वर्तमान में लोगों को बिजली की आवश्यकता है, क्योंकि अभी गर्मी का भी दौर जारी है। ग्रामीण रामजी, पवन कुमार, संदीप कुमार, आकाश, रामगोपाल, हरिश्चंद्र तथा महिमा संत सहित कई लोगों ने बताया लाइनमैन अमित कुमार तथा जेई जुनेद आलम को तकनीकी खराबी से अवगत कराया गया। इसके बावजूद भी अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों ंका निर्वाह नहीं कर रहे हैं। थक हारकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में थ्री फेस विद्युत सप्लाई बहाल कराए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *