कालाबाजारी के लिए जा रहे राशन को ग्राम प्रधान ने पकड़ा

कोटेदार तथा ई-रिक्शा चालक के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। कालाबाजारी के लिए जा रहे राशन को ग्राम प्रधान ने पकड़ लिया। प्रधान ने कोटेदार तथा ई-रिक्शा चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार इसे गरीबों का दुर्भाग्य कहे तो ज्यादा बेहतर होगा होगा, क्योंकि सरकार जहां एक ओर गरीबों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है। यहां तक कि घटतौली करने वाले कोटेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे कोटेदार बेखौफ होकर गरीबों के राशन पर डांका डाल रहे हैं। कोटेदारों द्वारा कालाबाजारी का सिलसिला आज भी जारी है। इसका ताजा मामला भी रविवार की सुबह 11 बजे के करीब शमशाबाद नगर में एक राशन की दुकान पर देखने को मिला। ई-रिक्शा चालक सुखपाल जो राशन गेहूं की दो बोरियों को लेकर कोटेदार के आदेशानुसार बाजार की एक दुकान पर पहुंचा। बताते हैं जिस वक्त ई-रिक्शा चालक दुकान पर गेहूं विक्रय कर रहा था उसी दौरान ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राशन का गेंहू कालाबाजारी करने वाले ई-रिक्शा चालक को जमकर हडक़ाया तथा विक्रय रुकवाया। इस संबंध में उन्होंने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना के संबंध में बताया गया है विकास खंड शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर छिछनी के ग्राम प्रधान पर्वत सिंह ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि गांव के कोटेदार रामजीत यादव पुत्र अजय पाल ग्राम सभा जैतपुर गढिय़ा मजरा शरीफ रविवार की सुबह 11 बजे के करीब ई-रिक्शा चालक सुखपाल को राशन की दो बोरियों को शमशाबाद बाजार में विक्रय के लिए भेजा। यहां बाजार में ई-रिक्शा चालक राशन की बिक्री कर रहा था। उसी दौरान उन्होंने देख लिया और विक्रय रुकवाया। इस संबंध में उन्होंने कोटेदार तथा ई-रिक्शा चालक के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *