दीपोत्सव मेले में दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से श्रद्धालुओं को उपलब्ध होगी अयोध्या की संस्कृति,इतिहास तथा विविध आयामों की जानकारी

टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल एप्लीकेशन प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली में एकल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराएगा सारी सुविधाएं।
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपोत्सव-2024 का राज्य सरकार द्वारा भव्य आयोजन किया जायेगा।इस अवसर पर सरयू नदी के तट तथा राम की पैड़ी पर रिकार्ड संख्या में दीप जलाये जायेगे।इसको देखने के लिए देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटकों के अयोध्या आने की संभावना है।इस वर्ष दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से विश्वभर में डिटिजल दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था की गयी है।इस एप्लीकेशन के माध्यम से श्रद्धालुओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार की रणनीति भी बनाई गयी है।दीपोत्सव मेले में दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लीकेशन के प्रचार-प्रसार के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने विशेष कार्ययोजना तैयार की है।गौरतलब है कि 14 जनवरी, को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेबपोर्टल का शुभारम्भ किया था।इस ऐप के माध्यम से अयोध्या आने वाले पर्यटकों/तीर्थ यात्रियों के लिए होम स्टे,गाइडेड टूर,टैक्सी सेवायें एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को एकल पटल पर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।अयोध्या विकास प्राधिकण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय ने दीपोत्सव-2024 के व्यापक प्रचार-प्रसार में दिव्य अयोध्या पोर्टल का भी प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा की है।यह मोबाइल एप्लीकेशन अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की बुनियादी आवश्यकताओं जैसे ठहरने हेतु होमस्टे,भ्रमण हेतु इलेक्ट्रानिक कार,50 इलेक्ट्रानिक बसों की रूट की स्थिति,संचालन का समय,ऑनलाइन टिकट बुकिंग, वाहन,व्हील चेयर तथा प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड आदि की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है।इसके अलावा अयोध्या नगर एवं समीपवर्ती विभिन्न मंदिरों,मठों,दार्शनिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी भी उपलब्ध कराता है।मोबाइल ऐप के द्वारा स्थानीय व्यंजन, पार्किंग की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है।इसके अलावा अयोध्या विजन-2047 की जानकारी के लिए यह ऐप अति उपयोगी है।अयोध्या नगर में पहुंचने के लिए हवाई,रेल एवं सड़क मार्ग द्वारा यात्रा की जानकारी के लिए यह ऐप उपयोगी है।इस ऐप पर भारतीय संविधान के 8वीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी,जिससे विभिन्न भाषा भाषियों को मदद मिलेगी।
आने वाले समय में इस ऐप को इन्टीग्रेटेट कन्ट्रोल एण्ड कमान्ड सेंटर के साथ जोड़ा जायेगा, जिसके माध्यम से नगर में समुचित सफाई व्यवस्था के साथ नगर के विभिन्न कैमरों से जोड़कर नगर की समस्त गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी।दिव्य अयोध्या मोबाइल ऐप्लीकेशन के माध्यम से सरयू में संचालित क्रूज एवं नाव एवं म्युजिकल फाउन्टेन व लाइट एण्ड साउन्ड सिस्टम के साथ टेंट सिटी आदि की बुकिंग व ओडीओपी उत्पादों उपहार सामग्रियों का भी विक्रय किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *