नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। भैंस को पानी पिलाने तालाब पर गये अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदनी निवासी प्रवेश सक्सेना पुत्र रामलाल सक्सेना उम्र 50 वर्ष सोमवार को तालाब पर भैंस को पानी पिलाने गये थे। भैंस को तालाब से निकालने के चक्कर में मृतक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव से बाहर सडक़ पर टहल रहे गांव के ही युवक अवधेश कुमार तथा अफसर अली घटना को देख रहे थे। वह तुरंत ही तालाब में कूद गये और डूबे हुए अधेड़ की तलाश करने लगे। काफी खोजने के बाद अधेड़ को तालाब से बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं मृतक के भतीजे जोगिंदर कुमार ने क्षेत्रीय लेखपाल तथा थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी। थानाध्यक्ष बलराज भाटी क्षेत्र से बाह थे। उन्होंने हल्का के दरोगा संतोष कुमार को मौके पर भेजा। जिस पर उप निरीक्षक संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक के भतीजे जोगिंदर कुमार ने घटना के संबंध में तहरीर दी। मृतक की पत्नी कमला देवी, पुत्र मोरध्वज तथा धर्म कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।