संकिसा, समृद्धि न्यूज। जनपद मैनपुरी कस्बा व थाना भोगांव क्षेत्र के मुहल्ला मोहम्मद सईद निवासी सरताज अली खांन ने आयशर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध शिक्षक भांजे की मौत हो जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार 03 अक्टूबर की सुबह सरजात अली खान का शिक्षक भांजा शाहरुख खान निवासी जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के मुहल्ला मोहम्मद सईद अपनी बाइक द्वारा जनपद बदायूं विकास खण्ड उसावां में चल रहे चार दिवसीय बी0आर0सी0 प्रशिक्षण में भाग लेने जा रहा था। जब वह समय करीब 9 बजे अचरा-कायमगंज मार्ग मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अचरिया वाकरपुर पानी टंकी के करीब पहुंचा ही था कि तभी आयशर ट्रैक्टर-ट्राली का चालक तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ लाया और ट्रैक्टर की अचानक ब्रेक लगा दी। बिना सिग्नल दिए ट्रैक्टर को उक्त पानी टंकी की तरफ मोड़ दिया था। ट्राली में लोड लोहे के पाइप से मेरे भांजे की बाइक टकरा गई थी। जिससे भांजा शाहरुख खान गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायल शाहरुख खान को मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य लोगों ने एम्बुलेंस से उपचार हेतु सीएचसी कायमगंज भिजवाया था। जहां चिकित्सक ने शाहरुख खान को मृत घोषित कर दिया था। मेरापुर पुलिस ने मामा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी आनंद शर्मा के सुपुर्द कर दी है।