हरियाणा में बीजेपी का बुरा हाल, J&K में कांग्रेस का कमाल
हरियाणा में बीजेपी का बुरा हाल है. यहां पर बीजेपी 23 सीटों पर ही आगे है. वहीं, कांग्रेस 65 सीटों पर आगे है. सीएम सैनी और अनिल विज भी पीछे चल रहे हैं. उधर जम्मू कश्मीर में बीजेपी 25 सीटों पर आगे है. कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिल गया है. रुझानों में वो 47 सीटों पर आगे है.
रुझानों में किसको कितनी सीटें?
हरियाणा में 84 सीटों का रुझान
- बीजेपी-27
- कांग्रेस-53
- जेजेपी-0
- निर्दलीय-2
- आप-0
- अन्य-2
जम्मू कश्मीर में 72 सीटों का रुझान
- बीजेपी-25
- कांग्रेस गठबंधन-43
- पीडीपी-3
- अन्य-1