फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्जी आधार बनवाकर जमीन का बैनामा कराने गए दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। आरोपितों ने ग्रामीणों से हाथापाई भी कर दी। ग्रामीणों ने आरोपितों के साथ मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव अकराबाद में सोमवार दोपहर दो व्यक्ति गांव निवासी विद्याराम राजपूत के नाम का फर्जी आधार बनवाकर उनके छ: बीघा खेत को बेचने के लिए खरीददार को दिखाने के लिए ले गए। खेतों पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनो युवकों से पता पूछा तो वह स्वयं को विद्याराम बताने लगे। ग्रामीणों ने मामले की सूचना विद्याराम के स्वजनों को दी। मौके पर पहुंचे विद्याराम व उनके स्वजनों ने युवकों से पूछताछ की तो वह गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। ग्रामीणों ने युवकों के साथ मारपीट कर मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनो को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में युवकों ने स्वयं को रौकरी निवासी सतीश व जनपद एटा के थाना नयागांव के गांव पट्टी नगला निवासी गुलजारी बताया। उन्होंने बताया कि वह विद्याराम के नाम का फर्जी आधार बनवाकर उनके खेत का बैनामा कराने के लिए खेत दिखाने गए थे। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।