फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दवा कंपनी के अधिकारियों से परेशान दवा प्रतिनिधि की सदमे आकर हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मृतक दवा प्रतिनिधि की पत्नी ने शहर कोतवाली में दवा कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला नुन्हाई निवासी विपिन बाजपेई हैत्रो हेल्थ केयर की जेक्सन कंपनी में 15 साल से काम कर रहे थे। 6 माह पूर्व कंपनी के जोनल मैनेजर राजेश त्रिपाठी, रीजनल मैनेजर चेतन शर्मा ने दबाव बनाकर आगरा ट्रांसफर कर दिया। जिससे विपिन वाजपेई काफी परेशान रहते थे। सोमवार को सदमे के चलते उनकी हालत बिगड़ गई और हृदयाघात से मौत हो गई। मृतक की पत्नी ज्योति वाजपेई ने दी तहरीर में बताया कि दोनों अधिकारियों ने 4 अक्टूबर को पति को गाजियाबाद बुलाया था। गाजियाबाद बुलाकर दोनों अधिकारियों ने पति विपिन वाजपेई को काफी परेशान किया और लगातार दबाव बना रहे थे। पीडि़ता ने तहरीर देकर दवा कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है