एसटीएफ को फिर मिली बड़ी कामयाबी
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। बुधवार को एसटीएफ टीम को फिर एक बड़ी कामयाबी हांथ लग गई।यह बड़ी कामयाबी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किए जाने से जुड़ी है।इन तस्करों के पास से दो क्विंटल 51 किग्रा. गांजा बरामद किया गया है जिसका अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 65 लाख रूपये है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम जनपद प्रतापगढ़ निवासी राहुल पाल व
चण्डीगढ़ निवासी प्रिंस कुमार है।बांदा तिराहा कस्बा कवरई जनपद महोबा से सुबह करीब साढ़े नौ बजे गिरफ्तार किए गए इन अभियुक्तों के पास से दो क्विंटल 51 किग्रा.गांजा,दो एटीएम कार्ड,दो पैन कार्ड,एक आधार कार्ड,एक निर्वाचन कार्ड,तीन मोबाइल फोन और एक ट्रक बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी।इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव,मुख्य आरक्षी प्रभात कुमार तथा विजेन्द्र नाथ राय की टीम जनपद महोबा में मौजूद थी।इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ व्यक्ति विशाखापटनम से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर चण्डीगढ़ जाने वाले है,यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।इस सूचना पर विश्वास कर एनसीबी/स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर चेकिंग करने लगे।कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताया हुआ ट्रक आता दिखायी दिया जिसे रोककर चेक किया गया तो उक्त ट्रक से दो क्विंटल 51 किग्रा.गांजा बरामद हुआ तथा ट्रक में बैठे दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों ने संक्षिप्त पूछताछ में बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ (गांजा) इन लोगों द्वारा विशाखापटनम से लाकर चण्डीगढ़ के रामबरन पटेल उर्फ नेता पुत्र दुखीराम निवासी भाटीखुर्द थाना आसेपुर देवसरा प्रतापगढ़ जो कि वर्तमान समय में चण्डीगढ़ में रहता है,को दिया जाता है।ये दोनो रामबरन पटेल के लिए ही काम करते है।यह ट्रक भी रामबरन पटेल का ही है। विशाखापटनम में यह मादक पदार्थ गांजा लोड करवाने का कार्य रामबरन के पुत्र मुकेश द्वारा कराया जाता है।यह कार्य काफी वर्षो से कर रहे है।इस कार्य से ही इनका जीवन यापन किया जाता है।गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पाल द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा जो भी खाने पीने व टोल टैक्स का खर्च होता है,वह रामबरन पटेल द्वारा मेरे खाते में भेज दिया जाता है और मेरे द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर दिया जाता है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व अग्रेतर कार्यवाही एनसीबी द्वारा की जा रही है।
अमिताभ श्रीवास्तव