उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता दिख रहा है. बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. अवधेश के थप्पड़ मारने के बाद विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश के साथ मारपीट की. इस दौरान पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की. यह विवाद ऐसे वक्त में सामने आया है जब बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा की चिट्ठी वायरल हुई जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव स्थगित करने की मांग की है. हालांकि एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि चुनाव स्थगित नहीं होंगे. इस बीच सदस्यों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को किसी ने फाड़ दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भाजपा विधायक और अवधेश सिंह एक दूसरे के आमने-सामने हैं. साथ में पुलिस वाले भी हैं. वीडियो में विधायक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘नहीं आप क्या करोगे’. बस इतना कहते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उनपर हावी हो जाते हैं और उनकी पिटाई कर देते हैं. बाद में उनके साथ लोगों ने भी उन्हें गिराकर मारने का प्रयास किया. जहां बाद में पुलिस ने उन्हें अलग किया और दूर ले गए.