बाइकों की आमने-सामने भिडंत में दवा लेने जा रहे वृद्ध का पैर टूटा

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी मेघनाथ पुत्र टीकाराम बाइक से अपने पुत्र अरुण के साथ दबा लेने फर्रुखाबाद जा रहे थे, तभी रोशनाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर रोशनाबाद गैस एजेंसी के सामने फर्रुखाबाद से रोशनाबाद की तरफ आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक यू.पी.76एए2962ए सुपर स्प्लेंडर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे वृद्ध मेघनाथ बाइक से गिर गए। बाइक से गिरने के कारण वृद्ध मेघनाथ का पैर टूट गया व बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगने के कारण रास्ते से गुजर रहे राहगीर वृद्ध मेघनाथ को निजी वाहन से डाक्टर के पास ले गये। जहां डाक्टर ने फर्रुखाबाद ले जाने को कहा। टक्कर मारने वाला बाइक चालक अपनी बाइक छोडक़र मौके से फरार हो गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर दो युवतियां भी सवार थीं। वह भी मौके से खिसक गई। राहगीरों ने पहले डायल 112 को सूचना दी। उसके बाद चौकी फैजबाग पुलिस को फोन पर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सिपाहियों ने बाइक को कब्जे में ले लिया है और चौकी पर खड़ा करा दिया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक वृद्ध मेघनाथ का इलाज जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *