फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुवार को एसएस पब्लिक स्कूल नारायणपुर में दशहरा पर्व धूमधाम और उत्साह से मनाया गया। अध्यक्ष सुरेश चंद्र अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने प्रभु श्रीराम के जन्म, सीता स्वयंवर, पंचवटी प्रकरण, लंका दहन, समुद्र पर पुल निर्माण, रावण वध और श्रीराम राज्याभिषेक तक का मंचन आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया। आकृति ने राम, काव्या ने सीता, आरव ने लक्ष्मण, पियूष ने हनुमान जी, राहुल ने नारद, वैष्णवी ने सूर्पनखा, तनवी ने कौशल्या, रामकुमार ने रावण तथा अंशू ने जनक का वेश धारण किया। आरिश, अभिशान, अनमोल, अनिरुद्ध, भोला, वंश, अनुष्का, छवि, पायल, राधिका, अक्षिता, दुर्गा, संध्या, आरोही, सौम्या और जाह्नवी आदि बच्चों ने विविध रूपों से दर्शकों का मन मोहा। भगवान राम, सीता और हनुमान के साथ ही सभी स्वरूपों की आरती उतारी गई। कार्यक्रम के में प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी, डॉयरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी, प्रबंधिका अनुपम अवस्थी, राजेश तिवारी, पूजा कुमारी, आयुषी कशिश, सोनू सिंह, गौरव, पियूष, हर्षित आदि ने व्यवस्था संभाली।