कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर लेगें भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में विजय दशमी पर्व एवं शस्त्र पूजन व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय भवन छिबरामऊ रोड निकट बघार पर होगा। बढ़पुर स्थित राजपूताना होटल के सभागार में विजय दशमी पर्व पर शस्त्र पूजन को लेकर पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 वीरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर लखनऊ से चलकर छिबरामऊ होते हुए कार्यक्रम में शामिल होगें। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा0 हरिवंश सिंह देर रात फर्रुखाबाद आ जायेंगे और सुबह पत्रकारों से मुलाकात कर एटा के में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल होगें। विशिष्ठ अतिथि सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र सिंह रामू व राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनुज चौहान होगें। मुख्य वक्ता कैप्टन डीएस राठौर, अनिल प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह रहेेंगे। ७० प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, स्नातक के अलावा अन्य क्षेत्रों एवं विभागों में कार्यरत सजातीय बंधुओं एवं बुजुर्गों व महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। सुबह हवन के साथ शस्त्र पूजन होगा। विचार गोष्ठी आयोजित होगी। कार्यक्रम के संयोजक उदय प्रताप सिंह राठौर बनाये गये है। जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह, महिला जिलाध्यक्ष किरन सिंह, जिला महामंत्री बृजेश परिहार व्यवस्था देखेगें। पत्रकार वार्ता में कैप्टन डीएस राठौर, अनिल प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, बृजेश सिंह, देवेन्द्र सिंह ललो, महेश पाल सिंह उपकारी आदि लोग मौजूद रहे।