नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खंड शिक्षा कार्यालय पर राष्ट्रीय आविष्कारक अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नवाबगंज खंड शिक्षा कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा के नेतृत्व में गुरवार को ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों के तीन-तीन बच्चों ने भाग लिया। विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में बच्चों को बैठालकर प्रतियोगिता में परीक्षा दिलाई गई तथा प्रतियोगी बच्चों से खंड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने अलग-अलग प्रश्न किये। इस दौरान उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। बताते चलें कि अब्दुल कलाम टीम तथा गांधीजी टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें नवाबगंज टीम विजेता रही। इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा, डायट के प्राचार्य अनुपम कुमार अवस्थी, डाइटमेंटल राजेश कुमार यादव, आरपी पंकज यादव, आरपी सुरेश चंद्र सिंह, आरपी बलबीर सिंह, बृजेश, पुष्कर, प्रदीप पाल तथा क्षेत्र के समस्त विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।