मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। गैस प्लांट से ड्यूटी करके घर जा रहे कर्मचारी की साइकिल में ंबुलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे कर्मचारी की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सकवाई निवासी संदीप दुबे गैस प्लांट पर नौकरी करता है। वह रविवार को साइकिल से गैस प्लांट में ड्यूटी करने जा रहा था। डियूटी कर वापस लौटते समय नगला बीच जूनियर हाईस्कूल के सामने फतेहगढ़ की तरफ से आ रही बोलेरो चालक ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे संदीप दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया। संदीप को परिजन आनन-फानन में लोहिया अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। बोलोरो दुर्घटना के बाद रोहिला चौराहे से नवाबगंज रोड की तरफ भाग रही थी, तभी गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक चालक तथा बुलेरों चालक से मारपीट हो गई तथा ट्रक चालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रोहिला अंडर पास के निकट पुलिस ने बुलेरो को अपने कब्जे में ले लिया। बुलेरो सवार चार व्यक्ति पुलिस हिरासत में है। जिसमें दो नाबालिग हैं। चालक शराब के नशे मे था। बोलेरो के अंदर पानी, सिगरेट, नमकीन, गिलास पड़े थे। मृतक के दो पुत्री हैं। काशी और कीर्ति। मृतक की पत्नी हेमा एवं मां विमला का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। एसआई आशू यादव ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।