मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटैया निवासी राम नरेश नट का पुत्र अशोक नट भैंसों की खरीद फरोख्त करता है। १२ अक्टूबर को छिबरामऊ में उसने एक लाख पांच हजार की दो भंैसें तथा दो पड्डा बेचे थे। जिसमें वह अपनी पत्नी को 4500 रुपए देकर बाजार आया था। बकरी मंडी में उसने बिरयानी खाई तथा वह सिरोली भैंस खरीदने जा रहा था। रोहिला अंडर पास के पश्चिमी गेट पर दो अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की काली अपाचे बाइक से आए और छिबरामऊ जाने का रास्ता पूछने लगे। पीडि़त ने उन्हें पीछे जाने को कहा कि आप आगे निकल आये हैं। फिर उसमें से एक अज्ञात व्यक्ति ने नवाबगंज का रास्ता पूछा। पीडि़त ने सामने की तरफ इशारा करके बताया, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे पीछे से पकड़ लिया और उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर जेब से एक लाख पांच सौ रुपए निकाल लिए तथा पीडि़त की गाड़ी की चाबी तथा मोबाइल छीनकर दूर फंेक दिया।
पीडि़त ने दौडक़र वहां मवेशी चरा रहे चरवाहों को घटना की सूचना दी। इसके बाद पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल तथा एसओजी की टीम ने खंगाला तथा जांच पड़ताल की। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया पिकअप चालक ने बताया की वह एक भैंस तथा दो पड्डे लेकर गया था। उसमें उसके भाई के जानवर थे तथा भाई मौके से फरार है। मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।