यू.पी. बोर्ड की परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की प्रिटिंग, रंग और डिजायन में किया गया बदलाव

परीक्षा में नकल माफिया के मंसूबों को ध्वस्त करने को यू.पी. बोर्ड ने कसी कमर
फर्रुखाबाद/लखनऊ, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा मे नकल माफियाओं के मंसूबों पर नकेल कसने की तैयारी शुरु कर दी है। नकल माफिया बाहर से लिखकर कॉपी जमा न कर पायें इसके लिए बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की डिजायन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इससे पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग नहीं हो सकेगा।
शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं के कवर पेज पर छात्र-छात्राएं अपना अनुक्रमांक वर्गाकार गोले में लिखेंगे। पिछले वर्षों की परीक्षा में परीक्षार्थी अनुक्रमांक सादे स्थान पर लिखते थे। बार कोड और मोनोग्राम का स्थान बदलने के साथ ही कॉपियों के कवर पेज पर अंकित विवरणों के रंग को भी बदल दिया गया है। फरवरी २०२५ में होने वाली यू.पी.बोर्ड की परीक्षा की सामान्य तैयारी यूं तो फार्म भरने के बाद से शुरु हो जाती है और पूरे सत्र भर चलती रहती है। परन्तु इस वर्ष बोर्ड ने नकल माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए अभी से कमर कस ली है। इसी क्रम में बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की डिजायन और प्रिटिंग ही बदल दी है। उत्तर पुस्तिकाओं का कलेवर ही बदल जाने से पुराने पैटर्न का कॉपियां इस्तेमाल नहीं हो सकेंगी। जो नकल माफियाओं के लिए सबसे बड़ा हथियार थीं। हाईस्कूल की परीक्षा में 27,51,140 तथा इन्टर में 26,98,446 छात्र-छात्रायें पंजीकृत हैं। परीक्षा के मुताबिक यू0पी0 बोर्ड के सचिव भगवती सिंह जहां केंद्र निर्धारण, कड़े मानकों पर परीक्षण कराने के साथ करने जा रहे हैं, वहीं परीक्षा की अवधि की व्यवस्थायें भी चाक चौबंद की जा रही हैँ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्य समिति के वरिष्ठ सदस्य लालाराम दुबे एवं नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी ने बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की प्रिटिंग के संबंध में उठाये गये नये कदमों की सराहना की है। शिक्षक नेताओं ने उम्मीद जाहिर की कि इससे नकल माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर जायेगा तथा नकल की दुष्प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगेगा।

( निशीत सक्सेना )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *