फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोता बहादुरपुर पांचाल घाट पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तारीख बसीर एवं संचालन रजत क्रांतिकारी ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे महानगर अध्यक्ष राघवदत्त मिश्रा ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को नमन करते हुए कहा कि कलाम हमारे देश के 11वें राष्ट्रपति हुए एवं उन्होंने देश मजबूत करने के लिए कई मिसाइल बनाई। जिस कारण भारत उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जानता है। उन्होंने कहा भाजपा जो कि हमेशा हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है वह अब हमारे महापुरुषों को भी चुराने की कोशिश करते हुए जयंती और पुण्यतिथियों को मनाना शुरू कर चुकी है। कार्यक्रम प्रभारी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव यूनिस अंसारी ने कहा कि कलाम देश के प्रथम नागरिक होने के बावजूद उनकी सादगी और ईमानदारी हमेशा चर्चा का विषय रही। जिला महासचिव जहांन सिंह लोधी ने उनकी जीवनी पर व्यापक प्रकाश डाला। रिजवान अहमद ताज ने कहा मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया कि वह महापुरुषों को याद करते है। इस दौरान फजल मंसूरी, खुर्शीद खां, प्रवेश कटियार, जाहिद उर्फ जुम्मन, सत्यम अवस्थी आदि लोगों ने विचार रखे। इस मौके पर अब्दुल रहमान इकब, हनीभ, रिंकू यादव, ऋषि अवस्थी, कुलदीप भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।