फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ल बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके को बताया। सभी बच्चों को शौचक्रिया के बाद और खाना खाने से पहले हाथ साबुन से जरूर धोने चाहिए। योगेन्द्र कुमार ने संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी। आकाश पाल ने बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के तरीके बताए। कमलेश राजपूत ने अपने घर और विद्यालय को साफ सुथरा रखने पर बल दिया। इस मौके पर जयवीर, आशा, उमा, चंचला देवी, ऊषा वर्मा आदि उपस्थित रहे।